किसान आत्महत्या मामले में दोषियों को मिले सख्त सजाः एडवोकेट अनवर हुसैन (पूर्व मेयर प्रत्याशी ने की धामी सरकार से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग)

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

काशीपुर। समाजसेवी एवं निर्दलीय पूर्व मेयर प्रत्याशी अनवर हुसैन एडवोकेट ने ग्राम पैगा निवासी किसान सुखवंत सिंह द्वारा जमीन धोखाधड़ी से उत्पीड़न के बाद गोली मारकर आत्महत्या किए जाने के मामले में गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से निष्पक्ष काईवाई की मांग की है।
प्रेस को जारी बयान में अनवर हुसैन ने पूरे प्रकरण की प्रदेश की धामी सरकार से मांग करते हुए मृतक परिवार को सरकार की ओर से मुआवजा देने एवं उनके परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि दोषी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए और उन्हें कानून के तहत सख्त सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने उक्त मामले में जमीन और पैसों से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों की जांच करने एवं परिवार को सुरक्षा मुहैय्या उपलब्ध कराने की प्रशासन से मांग की। उन्होंने कहा कि पुलिस व प्रशासन इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए “दूध का दूध और पानी का पानी” करें। उन्होंने कहा कि मरने से पहले जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें जिसके भी नाम उजागर हुए हैं उनको सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। ताकि इस तरीके की घटना की पुर्नवृत्ति ने हो।

Prime Focus
Author: Prime Focus

Leave a Comment

और पढ़ें