रामनगर। भाजपा नेता व व्यापार मंडल रामनगर अध्यक्ष विपिन काण्डपाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन जोशी से नव वर्ष के अवसर पर हलद्वानी कार्यालय में मुलाकात कर नव वर्ष की बधाई देते हुए विभिन्न मुद्दों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में उन्होंने बताया कि ग्राम ग़ैबुआ क्षेत्र में आपदा से क्षतिग्रस्त नहर गूल सिंचाई की व्यवस्था सड़कों का क्षतिग्रस्त हो गई है। ग्राम पदमपुर डोलिया, ग़ैबूआ डोलिया,खेमपुर, नंदपुर, कुअरपुर, किशनपुर कोटली, फीचा आदि की सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है जिसमें जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इनका निस्तारण किया जाएगा और संबंधित अधिकारियों को इस विषय में निर्देश दिए जाएंगे। इसके अलावा रामनगर में जाम से निजात पाने के लिए भी ज्ञापन दिया जिसमें की डीएम द्वारा उपजिलाधिकारी रामनगर को इस विषय में अवगत कराया गया। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में भाजपा नेता व व्यापार मंडल अध्यक्ष रामनगर विपिन कांडपाल, ग्राम प्रधान लीलाधर जोशी, भुवन रावत, अजय कंबोज, दीवान सिंह रावत, दीवान बिष्ट, ललित मोहन जोशी, दीपचंद आदि लोग मौजूद रहे है।









