भूमि विवाद पर खुलकर बोले पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन, लगाये बड़े आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

—कहा: उनकी जमीन पर बनी दीवार तोड़कर किया गया कब्जे का प्रयास—
काशीपुर। रामनगर रोड स्थित भूमि पर चल रहे विवाद पर पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन खुलकर सामने आ गये तथा उन्होंने विपक्षियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी जमीन पर बनी दीवार को तोड़कर विपक्षियों द्वारा कब्जे के प्रयास किये गये। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस अधिकारियों से शिकायत करने के साथ ही प्रदेश के सीएम धामी से भी मामले में कार्यवाही किये जाने की अपील की है।
मुरादाबाद रोड स्थित एक होटल सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व पालिकाध्यक्ष शमसुद्दीन ने कहा कि रामनगर रोड स्थित खसरा संख्या 181 का फ्रंट लगभग 182 फीट है। इस फ्रंट में पहले ही 130 फीट की रजिस्ट्री सुनील छाबड़ा के नाम हो चुकी है, जिसमें स्पष्ट रूप से 35 फीट का रास्ता दर्शाया गया है। इसके बाद अन्य रजिस्ट्रियां भी क्रमवार हुई हैं। आरोप लगाया कि शक्ति प्रकाश अग्रवाल द्वारा एक एकड़ भूमि खरीदने का दावा भ्रामक है, क्योंकि बाद में किसानों से समझौते के तहत उन्होंने अधिकांश भूमि वापस कर दी और अलग-अलग हिस्सों की रजिस्ट्री अन्य लोगों के नाम करवाई। पूर्व पालिकाध्यक्ष ने कहा कि संबंधित व्यक्ति ने 700 फीट पीछे जाकर भूमि की रजिस्ट्री करवाई, जबकि फ्रंट खरीदने का दावा किया जा रहा है। रजिस्ट्री दस्तावेजों में स्वयं उनके द्वारा 35 फीट का सार्वजनिक रास्ता छोड़े जाने का उल्लेख है, जिसे बंद करने का अधिकार किसी को नहीं है। इसके बावजूद रात करीब तीन बजे भारी संख्या में लोगों और जेसीबी मशीनों के साथ आकर सुनील छाबड़ा और उनकी जमीन की बाउंड्री तोड़ दी गई, यहां तक कि मिट्टी तक उठा ली गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका संबंधित व्यक्ति से कभी कोई व्यक्तिगत या भूमि विवाद नहीं रहा, फिर भी उनकी दीवार तोड़कर उन्हें अपमानित किया गया। उन्होंने कहा कि यदि उनकी जमीन गलत पाई जाती है तो वे स्वयं हटने को तैयार हैं, लेकिन दबंगई के सहारे किया गया यह कृत्य असहनीय है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को तहरीर देने तथा एसएसपी, सीओ से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग करने की जानकारी भी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में भी उन्हें गोली मारने की धमकी दी गई, जिससे वे और अन्य लोग अपनी जमीन पर जाने से डर रहे हैं। शमसुद्दीन ने कहा कि यह मामला केवल जमीन का नहीं बल्कि उनके मान-सम्मान से जुड़ा है, जिसे शहर की जनता ने वर्षों से उन्हें दिया है। उन्होंने कहा कि वे स्थानीय प्रशासन, पुलिस और नगर निगम से निष्पक्ष जांच की उम्मीद करते हैं और भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराकर उन्हें न्याय दिलाया जाये। प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन के अलावा नरेंद्र रस्तोगी, सुनील छाबड़ा, शाहिद हुसैन मोहम्मद शमीम, आरिफ सिद्दीकी, वसीम, मेहबूब व अब्दुल रऊफ भी मौजूद रहे।

Prime Focus
Author: Prime Focus

Leave a Comment

और पढ़ें