महापौर दीपक बाली ने काशीपुर की सुंदरता में बढाया एक और कदम: रजत जयंती पार्क का किया शिलान्यास

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

काशीपुर। प्रदेश के यशस्वी युवा हृदय सम्राट और विकास के प्रेरणा स्रोत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आशीर्वाद के चलते काशीपुर को साफ स्वच्छ सुंदर और स्वस्थ बनाने की दिशा में विकास का एक ओर कदम बढ़ाते हुए महापौर दीपक बाली ने आज यहां मुख्य नगर आयुक्त रविंद्र कुमार बिष्ट के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग रामनगर रोड पर स्थित एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के बाहर देवभूमि रजत जयंती पार्क का शिलान्यास किया। यह पार्क एक करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार होगा और काशीपुर के सौंदर्य करण में एक बड़ी उपलब्धि होगी। देश विदेश से उत्तराखंड आने जाने वाले प्रयटकों को इस पार्क को निहारने से काशीपुर की छवि सुंदर दिखाई देगी साथ ही राजकीय चिकित्सालय मैं आने वाले रोगियों और उनके तिमारदारों को भी हरा भरा साफ और सुंदर पार्क होने से प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी।

शिलान्यास स्थल पर पहुंचने पर महापौर दीपक बाली का विभिन्न पार्षदों पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं नगर निगम अधिकारियों कर्मचारियों और गणमान्य लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर शानदार स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर दीपक बाली ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लगातार मिल रहे आशीर्वाद के चलते काशीपुर आए दिन विकास के मार्ग पर अग्रसर है और काशीपुर को सुंदर बनाने की दिशा मे मुख्यमंत्री जी का विशेष आशीर्वाद है कि आज इस पार्क का शिलान्यास हो रहा है। इसके बनने के बाद ना सिर्फ काशीपुर की सुंदरता बढेगी बल्कि इस क्षेत्र से गुजरने वाले पर्यटको में भी काशीपुर के प्रति एक अच्छा संदेश जाएगा। महापौर ने मुख्यमंत्री का आभार भी जताया। शिलान्यास अवसर पर पी सी यू चेयरमैन राम मल्होत्रा ईश्वर चंद्र गुप्ता सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल शाह पार्षद शाह आलम बीना नेगी दीपा पाठक सीमा सागर हनीफ गुड्डू सतीश कुमार वैशाली गुप्ता अनीता कांबोज प्रकाश नेगी मुकेश चावला मयंक मेहता शरीफ अहमद अब्दुल कादिर मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह चौधरी समरपाल सिंह प्रियंका अग्रवाल विवेक शुक्ला राहुल कश्यप मनोज जग्गा सी के शर्मा मनदीप सिंह ढिल्लों राजीव अरोड़ा बच्चू अवर अभियंता राजू जे ई अभिषेक सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। बाद में महापौर ने नगर में निकल रहे नगर कीर्तन का नगर निगम के बाहर पार्षदों सहित स्वागत किया।

Prime Focus
Author: Prime Focus

Leave a Comment

और पढ़ें