जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जसपुर में स्वच्छता रैली निकालकर किया लोगों को जागरूक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जी डी गोयंका, काशीपुर के विद्यार्थियों द्वारा वहाँ की जनता को जागरूक करने हेतु जसपुर में स्वच्छता रैली का आयोजन किया |जिसका उद्देश्य जनता को सफाई के लिए प्रेरित करना है |जी डी गोयंका काशीपुर की को- एम -डी श्रीमती रिशिता सक्सेना अग्रवाल का कहना है कि हमें अपने बच्चों को सफल नागरिक बनाना है जो स्वयं भी स्वच्छता हेतु जागरूक हो और अन्य जनता को भी सचेत करें| विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मधुमिता बनर्जी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने आसपास के वातावरण को सुरक्षित करना है और दूसरों को भी समझाना है कि वह पर्यावरण को स्वच्छ रखें क्यूंकि ” स्वच्छ शरीर में ही स्वच्छ मस्तिष्क का निवास होता है|”
गोयंकन ने मास्क और दस्ताने पहन झाड़ू लगाकर सफाई करने को वहाँ उपस्थित लोगों को सचेत किया | जसपुर के भूतपूर्व एम एल ए श्रीमान शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने हरी झंडी दिखाकर जसपुर में रैली का आरंभ किया।इस स्वच्छता रैली में बच्चों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया।उन्होंने”स्वच्छ भारत, सुंदर भारत – यही है हम सबका नारा!”, “गली-गली में हो सफाई इसी में हम सबकी भलाई |” , “न कचरा फैलाओ, न बीमारी बुलाओ!” ,”साफ-सुथरा देश हमारा – यही बनेगा सपना प्यारा!” , “स्वच्छता का रखो ध्यान, तभी होगा देश महान।” , “भारत को स्वच्छ बनाना है, सबको हाथ मिलाना है।” , “हर घर का यही संदेश—स्वच्छ रहे मेरा परिवेश।” , “गंदगी है बीमारी का घर, स्वच्छता है जीवन का वर।” आदि नारों को लगाते हुए सफलता पूर्वक प्रदर्शन किया | सभी उपस्थित लोगों ने विद्यालय द्वारा बच्चों के इन प्रयासों की सराहना की | विद्यालय प्रबंधन द्वारा शिक्षा के इस बहुआयामी व्यक्तित्व को निखारने की दिशा में हुई पहल को सराहा |इस अवसर पर इवेंट को -ऑर्डिनेटर रेखा सिंह,जूनियर विंग को -ऑर्डिनेटर श्रीमती बुशरा सिद्दीकी सहित विद्यालय के सभी शैक्षिक और सब स्टाफ उपस्थित थे |सही ही कहा गया है स्वच्छता,व्यक्ति की अभिन्न पहचान है |

Prime Focus
Author: Prime Focus

Leave a Comment

और पढ़ें